IPC Sec 193, धारा 191 के तहत परिभाषित झूठे सबूत देने और संहिता की धारा 192 के तहत परिभाषित झूठे साक्ष्य बनाने के अपराधों के लिए दंड प्रदान करता है। कोई भी व्यक्ति जो किसी भी न्यायिक कार्यवाही की किसी भी प्रक्रिया में झूठे सबूत देता है या किसी भी न्यायिक कार्यवाही की किसी भी प्रक्रिया में इस्तेमाल किए जाने के उद्देश्य के लिए झूठे प्रमाण प्रस्तुत करता है, फिर उस अवधि के लिए कारावास जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही वह वित्तीय दंड के लिए उत्तरदायी होगा।
यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य मामले में झूठे साक्ष्य देगा, उसे एक वर्ष की अवधि के लिए कैद किया जाएगा, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है, और वित्तीय दंड के लिए भी उत्तरदायी होगा।
IPC Sec 193 के तहत लागू अपराध
1. न्यायिक कार्यवाही में झूठा साक्ष्य देना या गढ़ना।
सजा – सात वर्ष कारावास, और आर्थिक दण्ड।
यह अपराध जमानती, गैर-संज्ञेय है तथा प्रथम श्रेणी के न्यायधीश द्वारा विचारणीय है।
2. किसी अन्य मामले में झूठा साक्ष्य देना या गढ़ना।
सजा – तीन वर्ष कारावास, और आर्थिक दण्ड।
यह अपराध जमानती, गैर-संज्ञेय है तथा किसी भी न्यायधीश द्वारा विचारणीय है।
यह भी जानें: