Thursday, January 23, 2025
HomeHindiAcid Attack पर सज़ा का प्रावधान

Acid Attack पर सज़ा का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की 326a कहती है, जो कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर के किसी भाग पर या उस व्यक्ति के शरीर पर तेजाब फेकता है जिसका कि उस व्यक्ति पता होता है कि acid attack के कारण उस व्यक्ति को क्षति पहुंचेगी फिर भी वह तेजाब फेकता है, तेजाब के पड़ने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की विकलांगता हो सकती है, तेजाब पड़ने के कारण शारीरिक कुरूपता, भद्दापन और बदसूरत भी दिख सकते हैं, स्थाई या फिर आंशिक रूप से शारीरिक क्षति भी हो सकती है या फिर दूसरी तरह की कोई शारीरिक क्षति हो सकती है।

इसमें दंड का प्रोविजन है की तेजाब फेकने वाले दोषी व्यक्ति को 10 साल की कारावास दी जाएगी या फिर वह आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया जा सकता है और साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। दोषी व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाला जुर्माना पीड़िता के उपचार में लगाया जाएगा, उसका खर्चा उठाया जाएगा लेकिन इस जुर्माने का कोई भी पैसा पीड़िता को नहीं दिया जाएगा।

दूसरी धारा आती है 326b जो यह कहती है कि कोई दूसरे व्यक्ति के शरीर या फिर शरीर के किसी अंग में तेजाब फेंकने का कोशिश करता है या किसी व्यक्ति को तेजाब देता है या देने की कोशिश करता है और उसका आशय यह होता है शारीरिक अंग या किसी भाग को जला देना, किसी को शारीरिक रूप से विकलांग कर देना, स्थायी या आंशिक रूप से उसके शारीरिक क्षति पहुँचाना या फिर शारीरिक कुरूपता करना।
इसके लिए दंड का प्रोविजन है कि तेजाब फेंकने वाले दोषी व्यक्ति को 10 साल की कारावास से कम नहीं होगी और या तो आजीवन कारावास तक बढ़ाई जा सकेगी और जुर्माना दोनों लगाया जाएगा।

अपराधी प्रक्रिया संहिता की धारा 375 के तहत सभी चिकित्सालय चाहे सरकारी हो या निजी हो इन सभी हॉस्पिटल से यह अपेक्षित है कि तेजाब हमले के शिकार पीड़िता को तुरंत ही निशुल्क प्राथमिक उपचार दिया जाएगा और तेजाब हमले के पीड़िता के आने पर इस प्रकार की घटना की सूचना पुलिस को तुरंत ही दे दी जाएगी। अगर सरकारी या निजी हॉस्पिटल के द्वारा तेजाब के शिकार पीड़िता को निशुल्क में उपचार या फिर अनुपालन करने से इंकार किया जाएगा या ऐसा अनुपालन करने से मना किया जाएगा तो भारतीय दंड संहिता की धारा 166 b के तहत 1 साल तक की कारावास और जुर्माने दोनों का प्रोविजन किया गया है।

Acid Attack पीड़िता को दिए जाने वाले आर्थिक सहायता

तेजाब के हमले के शिकार हुए पीड़ित या फिर पीड़िता के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। इस स्कीम के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के अलावा तेजाब हमले में जो जिंदा बच जाते हैं ऐसे व्यक्तियों को तुरंत ही अस्थाई राहत के रूप में ₹100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ₹100000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत प्रदान की जाती है। इस आर्थिक सहायता के लिए संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उपयुक्त निर्धारित प्रपत्र में गृह मंत्रालय को तेजाब हमले में पीड़िता की रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट की एक कॉपी प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी भेजी जाएगी। गृह मंत्रालय से तेजाब हमले की पीड़िता की रिपोर्ट प्राप्त होने पर 5 वर्किंग डेज के अंतर्गत इस अमाउंट को पीड़िता के अकाउंट में भेज दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular