Thursday, January 23, 2025
HomeAnalysisHow to file complaint against judge in India भारत में जज के...

How to file complaint against judge in India भारत में जज के खिलाफ शिकायत करने की प्रक्रिया

क्या सिटिंग जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है?

क्या पुलिस या कोई भी जांच एजेंसी एक उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और यहां तक कि भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर सकती है?

जब तक सरकार पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश से सलाह नहीं लेती तब तक उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता (एफआईआर) की धारा 154 के तहत कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा।

यदि CJI एफआईआर दर्ज करने की अनुमति देता है, तो सरकार दूसरी बार अभियोजन पक्ष को मंजूरी देने के सवाल पर उससे परामर्श करेगी।

वीरस्वामी का निर्णय है कि “यह आवश्यक और उचित होगा कि मंजूरी का प्रश्न भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह के अनुसार और निर्देशित किया जाए”। संविधान पीठ में बहुमत एक न्यायाधीश को “लोक सेवक” के रूप में वर्गीकृत करता है।

इसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने भी अधीनस्थ न्यायपालिका के एक न्यायिक अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किए हैं।
  • तत्काल गिरफ्तारी केवल एक “तकनीकी या औपचारिक गिरफ्तारी” होगी, जिसके तुरंत बाद इसे संबंधित जिले के जिला और सत्र न्यायाधीश और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को सूचित किया जाना चाहिए।
  • गिरफ्तार न्यायिक अधिकारी को जिला न्यायाधीश के पूर्व आदेश के बिना किसी पुलिस थाने में नहीं ले जाया जाएगा और एक वकील की उपस्थिति को छोड़कर उसके या उसके पास से कोई बयान दर्ज नहीं किया जाएगा। उसे हथकड़ी नहीं पहनाई जाएगी।
  • न्यायाधीशों के (संरक्षण) अधिनियम, 1985 की धारा 3 में किसी भी कार्य, वस्तु या शब्द के लिए सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को “किसी भी नागरिक या आपराधिक कार्यवाही” से, उसके द्वारा किए गए या बोले गए कार्यों के लिए सुरक्षा प्रदान करता है।
  • भारतीय दंड संहिता की धारा 77 न्यायिक कर्तव्यों के दौरान कुछ कहा या किया गया है के लिए आपराधिक कार्यवाही से न्यायाधीशों को छूट देती है।

यह भी जानें: 

कोई भी व्यक्ति किसी न्यायाधीश के खिलाफ प्रतिकूल निर्णय या आदेश के लिए शिकायत नहीं कर सकता है। उस मामले के लिए एक और विकल्प है जैसे संशोधन, समीक्षा या उच्चतर न्यायपालिका से अपील का प्रावधान। याद रखें कि प्रत्येक अंतरिम आदेश / अंतिम निर्णय में दो विरोधी दलों में से एक आदेश पसंद नहीं कर सकता है। अतः यदि आप किसी बुरे या अनुचित आदेश से पीड़ित हैं, तो उनके लिए उच्चतर न्यायलय में संशोधन, समीक्षा या अपील का प्रावधान है।
किन स्थितियों में लोग न्यायाधीशों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं?
  • न्यायाधीश के संभावित खराब या गैर-जिम्मेदार आचरण।
  • यदि ऐसा लगे कि न्यायाधीश का व्यवहार असभ्य था। (न्यायाधीश ने जो कहा या किया, जिस भाषा का उपयोग किया, कार्य या व्यवहार किया उसका विवरण प्रदान करें)।
  • यदि ऐसा लगे कि सुनवाई के दौरान जज का व्यवहार  शत्रुतापूर्ण था। जज के द्वारा प्रदर्शित किया गया (शरीर की भाषा, कार्यों, दृष्टिकोण, टिप्पणियों या व्यवहार का विवरण प्रदान करें)।
  • यदी ऐसा प्रतीत हुआ जैसे सुनवाई के दौरान जज सो गए थे (जैसे आँखें बंद,खर्राटे लेना, प्रश्नों का जवाब नहीं देना)।
शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत 

कुछ उच्च न्यायालयों (जैसे कर्नाटक के उच्च न्यायालय) न्यायाधीश के बारे में शिकायत करने के लिए affidavit अनिवार्य कर दिया है। ऐसा संभवत: झूठी या तुच्छ शिकायतों के कारण किया गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि ये गंभीर मामले हैं और न्यायिक अधिकारियों के समय को फालतू शिकायतों में बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत करने का अर्थ है कि यदि शिकायत झूठी पाई जाती है तो अदालत की अवमानना माना जायेगा। यह एक व्यक्ति पर गुस्सा निकालने के बजाय एक स्वच्छ न्यायिक और कानूनी प्रणाली बनाने की मानसिकता के साथ किया जाना चाहिए।

शिकायत कहां और किसे भेजें?

न्याय विभाग के वेबपेज पर शिकायतों के लिए कई संपर्क जानकारी देता है। कोई व्यक्ति किसी विशेष अधिकार क्षेत्र या अदालत में शिकायत कैसे और कहाँ दर्ज कर सकता है यह जानने के लिए फोन, ईमेल पर उनसे संपर्क कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए नागरिक चार्टर की Pdf file उपलब्ध है।

Department of Justice के दिशानिर्देश से न्यायपालिका के खिलाफ शिकायतों के बारे में प्रासंगिक जानकारी निकाली गई है और नीचे दी गई है:

न्याय विभाग (DoJ) ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से और अधिकारियों के ई-मेल के माध्यम से नागरिकों से बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त करता है। DoJ को राष्ट्रपति सचिवालय, उपाध्यक्षों सचिवालय, PMO, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, अन्य मंत्रालयों, विभागों के माध्यम से भी शिकायतें मिलती हैं। जबकि अधिकांश शिकायतें न्यायपालिका से संबंधित हैं,। केंद्र सरकार में अन्य मंत्रालयों, विभागों से संबंधित शिकायतें और राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित शिकायतें भी हमें भेजी जाती हैं।

न्यायपालिका से संबंधित शिकायतों को भारत के महासचिव या सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को आगे की कार्रवाई के लिए उचित रूप में अग्रेषित किया जाता है।

न्यायालयों के फैसले से संबंधित किसी भी शिकायत को शिकायत के रूप में नियंत्रित नहीं किया जाता है। ऐसे शिकायतकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे कानून के उपयुक्त न्यायालय में उचित कानूनी उपाय करें। न्यायालयों के फैसले से संबंधित शिकायतें न्याय विभाग में दर्ज की जाएंगी।

निर्णय में अनुचित देरी या अनुचित निर्णय से संबंधित किसी भी शिकायत के मामले में, याचिकाकर्ता को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर उचित न्यायालय के समक्ष अपील या कोई अन्य कार्यवाही दायर करके न्यायिक उपाय का सहारा लें।

यह भी जानें: 

Himanshu
Himanshu
Law graduate from Lucknow University. As someone interested in research work, I am more into reading and exploring the unexplained part of the law. Being a passionate reader, I enjoy reading philosophical, motivational books.
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. सर्वाच्य न्यायालया के निनर्य के अनूसार अंत्यौदय योजना के 35 अनाज मिलता था वो अब गरीबो को सिफ 5किलो ही मिलता है इसकी हमारी तकलिफ हम कीसे बताये या शिकायत कहा करे कुपया इसकी जानकारी दीजीये

    • अंचल अधिकारी को शिकायत करें, कार्यवायी न होने पर जिला अधिकारी को शिकायत करें।

  2. Family court ke judge ki complaint krni he
    Dopahar ke 1 baj gye lekin sahab dice pr ni bethe
    Daily yahi he inka 12-1 pm se pehle kabhi court aate hi nahi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular